पुलिसकर्मी के घर से AK -47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस ले उड़े चोर, मचा हड़कंप

Chhattisgarh Crime News

Chhattisgarh Crime News : अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक पुलिसकर्मी के घर पर चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। पुलिसकर्मी ने गांधीनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके घर से एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस चोरी हो गए हैं। इसके अलावा, घर से सोने-चांदी के जेवरात भी चोरी किए गए हैं, जिससे चोरी की घटना को लेकर पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।

Waqf Amendment Bill: लोकसभा में पारित हुआ वक्फ संशोधन विधेयक, जानिए पक्ष-विपक्ष के वोट, ये रहा Video

बलरामपुर जिला पंचायत के CEO के गनमैन के घर चोरी

Chhattisgarh Crime News : चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने अभी तक कोई ठोस जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन इसे संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार, चोरी की घटना बलरामपुर जिला पंचायत के CEO के गनमैन, आरक्षक आशीष के घर पर घटी है, जो घटना के समय घर पर नहीं थे। पुलिस द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है और सभी संभावित कोणों पर नजर रखी जा रही है।

Chhattisgarh News : निगम, मंडल, आयोग में अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की नियुक्तियां, लिस्ट में 36 नेताओं के नाम

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

Chhattisgarh Crime News : इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और चोरों को पकड़ने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, यह मामला बहुत ही संवेदनशील है, क्योंकि इसमें एक अत्याधुनिक हथियार और जिंदा कारतूस चोरी हुए हैं, जिनका गलत इस्तेमाल होने पर समाज के लिए बड़ा खतरा पैदा हो सकता है।

Chhattisgarh Crime News :

इस घटना के बाद पुलिस विभाग में सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह घटना आंतरिक साजिश का हिस्सा हो सकती है, क्योंकि आरोपित पुलिसकर्मी खुद एक गनमैन हैं। जांच के बाद ही सही स्थिति का पता चल पाएगा। अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन घटनास्थल से मिले कुछ सुरागों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

तेज तर्रार गौरीशंकर को बनाया केश शिल्पी बोर्ड का उपाध्यक्ष, फेसबुक पर जताई नाराजगी

 

You may have missed