दोस्त से बोला-मैं भी बनाऊंगा तुम्हारी गर्लफ्रेंड से संबंध, भड़के दोस्त ने गला घोंटकर मार डाला

Chhattisgarh Crime News

Chhattisgarh Crime News: जशपुर जिले के पत्थलगांव में एक युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. गर्लफ्रेंड से जबरदस्ती करने के विवाद में आरोपी ने अपने दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना में शामिल बाइक को भी जब्त कर लिया है.

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, इस तारीख से होगी बारिश, तापमान में गिरावट, जानें आज का हाल

दरअसल, पत्थलगांव शहर के मैरिज गार्डन के पीछे खेत में युवक का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला था. मृतक की पहचान कापू थाना क्षेत्र निवासी सुधन दास (20) के रूप में हुई थी. जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार जयशंभु दास महंत (20) को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

यह था मामला

आरोपी ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और आत्महत्या बताया. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी जयशंभु ने बताया कि वह 2 अप्रैल को आमाकानी तिलडेगा में डीजे बजाने के लिए आया था. उसी शादी में रनपुर का सुधन दास भी आया था.

तीनों पीछे खेत में चले गए

Chhattisgarh Crime News:  उसके बाद 3 अप्रैल की शाम को जयशंभु को अपनी गर्लफ्रेंड (प्रेमिका) से मिलने जाना था. जयशंभु ने इस दौरान सुधन दास को भी अपने साथ ले लिया. वह सुधन दास की बाइक पर बैठकर पत्थलगांव पहुंचा.  जयशंभु ने फोन कर अपनी प्रेमिका को जशपुर रोड पर तालाब के पास बुलाया. जब आ गई तो तीनों बाइक से मैरिज गार्डन के पीछे खेत में चले गए.

Aaj Ka Rashifal 7 April 2025 : शशि योग से मिथुन, सिंह और तुला राशि वालों को मिलेगा विशेष लाभ, पढ़ें आज का राशिफल

फिर उसकी प्रेमिका से करने लगा जबरदस्ती

Chhattisgarh Crime News:  जयशंभु ने गर्लफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध बनाया। संबंध बनाने के बाद जब वो लौट रहा था, तब सुधन ने भी उसकी गर्लफ्रेंड से शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। इस पर जयशंभु भड़क गया। दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में जयशंभु ने सुधन की गला दबाकर हत्या कर दी।

Chhattisgarh Crime News:  गला दबाने से हो गई मौत

मारपीट के दौरान जयशंभु ने सुधन का गला दबा दिया. जब वह गिर गया तो उसने हिला के देखा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस दौरान उसने सुधन दास की बाइक से अपनी गर्लफ्रेंड को उसके घर छोड़ा और बाइक जंगल में छिपा दी. उसके बाद जयशंभु भी शादी में डीजे बजाने के बाद वहीं सो गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

 

You may have missed