Chhattisgarh Crime News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक अधेड़ की अर्धनग्न हाल में लाश मिली थी, जिसके दोनों हाथ-पैर बंधे हुए थे. शव पर करंट के निशान भी थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन मौत की गुत्थी में उलझ गई है. वहीं, मृतक के परिजनों को अधेड़ की पहली पत्नी पर हत्या का शक है. मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Chhattisgarh Crime News :
दरअसल, सिटी कोतवाली क्षेत्र के अधौरा गांव के मनोज कुमार गुप्ता की संदिग्ध हाल में मौत हो गई. वह अपनी पहली पत्नी के कहने पर मंगलवार रात को बिजली ठीक करने उसके घर गया था. सुबह उसका शव अर्धनग्न हालत में मिला और हाथ-पैर बंधे हुए थे. मृतक के शरीर पर जलने के निशान भी थे.
पहली पत्नी ने दूसरी पर लगाया आरोप
Chhattisgarh Crime News : शव मिलने के बाद परिजन और मनोज की दूसरी पत्नी ने पहली वाली पर हत्या का आरोप लगाया है. पहली पत्नी की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी है. बता दें कि मनोज कुमार गुप्ता ने पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी की थी.
Chhattisgarh Crime News : जब शव मिला तो दूसरी पत्नी और मृतक के भाई ने थाने में शिकायत की. उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आना बाकी है.