साहिल ने 10वीं की छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया, दोस्त के घर ले जाकर दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, किया वायरल… फिर दोस्त भी करने लगा ब्लैकमेल

Chhattisgarh Crime News कोरबा। कक्षा 10वीं की एक छात्रा को प्रेम जाल में फांस कर 19 साल के एक युवक ने उसे अपने दोस्त के घर ले जाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान उसके दोस्त ने आपत्तिजनक फोटो खींच लिया और एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर छात्रा को दैहिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगे। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बांकीमोंगरा क्षेत्र की है।

Chhattisgarh Crime News जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय स्कूल की छात्रा का प्रेम संबंध घुड़देवा में रहने वाले साहिल अंसारी 19 वर्ष के साथ था। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, छात्रा ने युवक पर विश्वास किया और उसके झांसे में आकर चार अक्टूबर को साहिल के ही घुड़देवा में रहने वाले दोस्त रामचरण साहू के घर चली गई। यहां छात्रा को बरगला कर साहिल ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

Chhattisgarh Crime News इस बीच छिप कर रामचरण ने आपत्तिजनक तस्वीरें खींच ली। उसने तस्वीरों को अपने एक अन्य दोस्त कटघोरा निवासी ताकिर अली 23 वर्ष को भेज दिया। इसके साथ ही ताकिर छात्रा को यह तस्वीर भेज कर ब्लैकमेल करने लगा। दैहिक शोषण के लिए छात्रा को मजबूर कर रहे थे।

Chhattisgarh Crime News

ताकिर ने यह चेतावनी दी थी कि यदि उनकी बात वह नहीं मानी तो तस्वीरों को इंटरनेट मीडिया में वायरल कर देंगे। कुछ दिनों तक छात्रा ने इस बात को छिपाकर रखी, पर पानी सिर से ऊपर हो जाने पर उसने अपने स्वजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद इस घटना की शिकायत थाना में दर्ज कराई गई।

पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज

पुलिस को पीड़िता ने यह भी बताया है कि 16 अक्टूबर को भी साहिल उसे रामचरण के यहां लेकर गया था। पुलिस ने दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट व आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ है कि साहिल भी पूरे षडयंत्र में शामिल था। उसके कहने पर ही रामचरण ने तस्वीरें खींची थी। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

 

You may have missed