“हिन्दू धर्म” के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करना ‘इमरान’ को पड़ा महंगा ! ‘कोंडागांव पुलिस ने रायपुर’ से किया गिरफ्तार ! जानिए क्या है पूरा मामला…

CMO Arrested In Rape Case

Chhattisgarh Crime News: रायपुर/कोंडागांव :  पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशानुसार जिले की पुलिस इन दिनों सायबर अपराधों व सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों पर नियंत्रण लगाने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है। एक बार फिर सोशल मीडिया के माध्यम से हिन्दू देवी देवताओं, साधु संतों और हिन्दू त्योहारों पर अनर्गल व आपत्तिजनक पोस्ट करना एक युवक को काफी महंगा पड़ा है। शनिवार रात कोंडागांव एसपी वाय अक्षय कुमार के द्वारा गठित की गई विशेष टीम ने रायपुर के मौदहापारा निवासी युवक इमरान खान को गिरफ्तार किया है।

Chhattisgarh Crime News: बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में निवासरत उक्त युवक इमरान खान पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया प्लेटफार्म – फेसबुक में लगातार हिन्दू धर्म के खिलाफ पोस्ट व टिप्पणियां कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम कर रहा था। लेकिन रायपुर पुलिस की नजर इस पर नहीं पहुंची। परिणामस्वरूप इस युवक पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।

Chhattisgarh Crime News: अब कोंडागांव पुलिस ने मामले की शिकायत मिलते ही इस पर संज्ञान लिया। तकनीकी मदद से आरोपी युवक का लोकेशन रायपुर में होना पाया गया। ऐसे में कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्काल टीम गठित कर रायपुर के लिए रवाना किया। पुलिस की विशेष टीम ने रायपुर के मौदहापारा से कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोंडागांव लाया है।

Chhattisgarh Crime News:

सूत्रों की मानें तो उक्त युवक के फ़ोन से दो फेसबुक ID मिली है, जिनके माध्यम से वह हिन्दू धर्म के खिलाफ पोस्ट करता था। खास तौर पर कुंभ मेले को लेकर उसने कई विवादित टिप्पणी व पोस्ट शेयर किए हैं। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है, उसमें और भी तथ्यों का खुलासा होने की संभावना है। पूछताछ के बाद सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

You may have missed

Exit mobile version