Chhattisgarh Crime News : बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। एक पति ने अपनी पत्नी की कथित रूप से इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की आदत से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी पति ने पत्नी के सीने में चाकू घोंपकर वारदात को अंजाम दिया और फिर खुद थाने जाकर पुलिस को सरेंडर कर दिया। पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, बलरामपुर के एक इलाके में रहने वाले आरोपी पति और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पत्नी का सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना पति को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हो रहा था। रोजाना रील्स बनाने को लेकर दोनों के बीच झगड़े होते थे, जो धीरे-धीरे हिंसक रूप लेने लगे थे। सूत्रों का कहना है कि पति को लगता था कि पत्नी की यह आदत परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा रही है।
Chhattisgarh Crime News :
Chhattisgarh Crime News : गुरुवार रात को मामला तब बिगड़ गया जब एक बार फिर रील्स को लेकर दोनों में तीखी बहस हो गई। गुस्से में आगबबूला पति ने पास पड़ा चाकू उठाया और पत्नी के सीने में कई वार कर दिए। घटना के बाद पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद को संभाला और नजदीकी थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दे दी।
आरोपी ने खुद थाने जाकर किया सरेंडर
पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया, “आरोपी ने खुद ही सरेंडर कर दिया, जिससे जांच आसान हो गई। हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और परिवार के अन्य सदस्यों के बयान दर्ज कर रहे हैं।”




