Chhattisgarh Crime News: अंबिकापुर : शहर में मामूली बात पर शराब के नशे में धुत बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट कर दी. फोन मांगने को लेकर बदमाशों और युवकों के बीद विवाद होना बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर अंग्रेजी शराब दुकान का है.
पैसे मंगाने मांगा मोबाइल, युवक के इंकार करने पर विवाद
Chhattisgarh Crime News: जानकारी के अनुसार, मारपीट करने वाले बदमाशों ने युवक से कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा था. वह अपने साथियों से शराब के लिए और पैसे मांगने के लिए कॉल करना चाहते थे.
Chhattisgarh Crime News:
Chhattisgarh Crime News: बताया जा रहा है कि बदमाश घंटो से पी रहे जाम छलका रहे थे, लेकिन उनके शराब और पैसे दोनों खत्म हो गए. इसी कारण वह युवक से मोबाइल मांगकर कॉल करना चाहा, लेकिन युवक ने मना कर दिया. इससे बात से गुस्साए बदमाशों की युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी. युवक ने बताया कि वह यहां काम के सिलिसिले में आया था.