पत्नी से अफेयर का शक…पूर्व विधायक के भाई की हत्या:कैदी ने 1 लाख की सुपारी दी

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ जिले में लैलूंगा विधानसभा के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार (Chakradhar Singh Sidar) के भाई और ग्राम पंचायत पाकरगांव के सचिव जयपाल सिदार (Jaipal Sidar) की गुमशुदगी के मामले में रायगढ़ पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जयपाल की हत्या एक सुनियोजित साजिश के तहत की गई थी. इस मामले में तीन आरोपियों – शुभम गुप्ता, कमलेश यादव और मदन गोपाल सिदार को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता शिव साहू पहले से ही एक अन्य हत्या के मामले में जेल में बंद है.

लापता हुए थे जयपाल सिदार

Chhattisgarh Crime News बता दें कि 7 जुलाई को जयपाल के लापता होने के बाद 8 जुलाई को पुलिस के पास गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जांच में मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि शिव साहू ने पुरानी रंजिश के चलते शुभम को हत्या के लिए एक लाख रुपये देने का प्रस्ताव दिया था.

Chhattisgarh Crime News चलती कार में हुई थी हत्या

Chhattisgarh Crime News पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि 7 जुलाई को जयपाल को कोतबा जाने का झांसा देकर बुलाया गया था और चलती कार में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई थी. शव को सिसरिंगा घाटी में फेंका गया और साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई थी. पुलिस ने शव बरामद कर हत्या का मामला दर्ज किया है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच जारी रखी है.