Chhattisgarh Crime News : नशा एक ऐसी बुरी चीज है, जिसमें आदमी अपनी सुध-बुध खो बैठता है. नशे में कभी कबार तो इंसान कुछ ऐसा भी कर बैठता है, जिसके बाद उसे पछतावा तो होता है. मगर तब तक काफी देर करहो चुकी होती है. ठीक ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर का है. यहां एक पति ने पत्नी के साथ बैठकर शराब पार्टी की. तभी किसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई हो गई. गुस्से में फिर पति ने पत्नी पर धारधार हथियार से हमला कर दिया.
Chhattisgarh Crime News : हमले में पत्नी की वहीं पर मौत हो गई. पति तो नशे में इतना चूर था कि वो लाश के साथ ही सो गया. पूरी रात लाश के साथ सोने के बाद जब पति की नींद खुली तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. पास में पत्नी की लाश पड़ी थी. उसके मुंह से चीख निकल गई. चीख सुन पड़ोसी भी वहां आ पहुंचे. फिर उन्होंने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पति को अपने किए पर पछतावा तो था, मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी.