Chhattisgarh Crime News- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में डबल मर्डर का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां पुसौर गांव में मां-बेटी की लाश मिली है। जानकारी के अनुसार उनके घर के बरामदे में दोनों की लाख पड़ी मिली है। घटना की जानकारी आसपास के लोगों द्वारा थाने में दी गई। जहां सूचना के बाद जांच के लिए पुलिस टीम पहुंची है। थाने से 200 मीटर की दूरी पर वारदात हुई है।
टीम मौके पर मौजूद
Chhattisgarh Crime News : जिले में हुई इस घटना के बाद SP दिव्यांग पटेल समेत डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर मौजूद है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान गायत्री मंदिर के पास रहने वाली उर्मिला सिदार और पुष्पा सिदार के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस द्वारा घर को सील कर दिया गया है।
Chhattisgarh Crime News : हर एंगल से हो रही जांच
Chhattisgarh Crime News : जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। स्थानीय लोगों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतिका अपने दो बेटियों के साथ घर में ही रहती थी, जिसमें से एक बेटी किसी कारण के चलते सोमवार रात में घर में नहीं थी।