Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में BJP विधायक पर जानलेवा हमला, मंच पर फेंकी पेट्रोल से भरी बोटल

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है. बेमेतरा विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई. वो एक कार्यक्रम के लिए मंच पर मौजूद थे, उस समय कुछ बदमाशों ने मंच पर पेट्रोल से भरी बोटल उनपर फेंकी. राहत की बात ये है कि विधायक दीपेश साहू बाल बपाल बच गए. बताया जा रहा है वो गुरु घांसी दास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम चार भांठा गए थे. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

Chhattisgarh Crime News:आखिर क्या है पूरी घटना

सोमवार को जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम चारभांठा में बाबा गुरु घासीदास जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू रात लगभग 10:30 बजे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम शुरू होने के बाद मंच में उपस्थित अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान मंच के बाजू से अचानक शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर विधायक दीपेश साहू को निशाना बनाकर फेंका गया.

बाल बाल बचे विधायक

गनीमत ये रही कि पेट्रोल से भरी बोटल विधायक साहू पर ना पड़ते हुए साउंड ऑपरेटर युवक की सिर में लगी. जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई है. लहूलुहान युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

बेमेतरा पुलिस जांच में जुटी

बेमेतरा SDOP मनोज कुमार तिर्की ने बताया कि विधायक की सुरक्षा में कोई कमी नहीं की गई. पुलिस लाइन से जवान सुरक्षा में लगे हुए है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत पुलिस बल मौके पर भेजा गया. लोगों से पूछताछ की जा रही है.