Chhattisgarh Crime News: मिलावटी शराब का मास्टरमाइंड धराया, खुलासे के 22 दिन बाद हुई गिरफ्तारी..

Chhattisgarh Crime News:  रायपुर 5 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ में चल रहे शराब के खेल में फरार चल रहा मास्टरमाइंड गिरफ्तार कर लिया गयाह । राजधानी रायपुर के लालपुर स्थित कंपोजिट शराब दुकान में मिलावटी शराब के बड़े घोटाले का खुलासा करने के 22 दिन बाद आबकारी विभाग और फ्लाइंग स्क्वॉड ने मुख्य आरोपी शेखर बंजारे को अभनपुर के परसट्टी से गिरफ्तार किया है।

Chhattisgarh Crime News:  जानकारी के मुताबिक पिछले महीने 13 जून को छापेमारी में दुकान से 265 पेटी मिलावटी शराब और 34 पेटी बिना होलोग्राम की गोवा स्पेशल व्हिस्की जब्त की गई थी। इसके अलावा ₹12.10 लाख की बिक्री गड़बड़ी भी पाई गई थी। जांच में सामने आया है कि यह पूरा खेल बीते चार महीने से चल रहा था और दुकान के सभी कर्मचारी इसमें शामिल थे।

Chhattisgarh Crime News: 

आरोपी शेखर बंजारे ने पूछताछ में खुलासा किया कि दुकान में कभी ऑडिट नहीं किया जाता था। मिलावटी शराब का काम दुकान के पास बने कार्टून स्टॉक में किया जाता था। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे जानबूझकर बंद कर दिए जाते थे ताकि कोई सबूत न रहे।

Chhattisgarh Crime News: आरोपी ने बताया कि पूरा स्टाफ मिलकर सस्ती शराब को महंगी बोतलों में भरकर बेचता था। यह धंधा सिंडीकेट स्टाइल में चल रहा था और सर्किल के आबकारी अधिकारियों तक ‘कट’ पहुंचता था, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं होती थी।