Chhattisgarh Crime News : भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरडुंग में लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है। हथखोज जा रहे एक युवक से चार लोगों ने रास्ता रोककर नकद रुपए और मोबाइल लूट लिया। जामुल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ घंटों के भीतर तीन आरोपियों और एक नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
Chhattisgarh Crime News : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी किशन निर्मलकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने पिताजी को लेने के लिए अपनी बाइक से हथखोज जा रहा था। इस दौरान सुरडुंग स्थित शासकीय स्कूल के पास चार अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर उसकी बाइक को रास्ते में रोक लिया। चारों ने किशन की बाइक के सामने अपनी बाइक लगाकर उसे रोका और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसकी जेब में रखे नकद रुपए और मोबाइल फोन लूट लिया।
सीसीटीवी से मिली अहम सुराग, आरोपियों ने कबूला जुर्म
Chhattisgarh Crime News : घटना की सूचना मिलने के बाद जामुल पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू की। पीड़ित द्वारा दिए गए हुलिए के आधार पर चारों संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।
Chhattisgarh Crime News :
पुलिस पूछताछ के दौरान चारों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने तीनों वयस्क आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का मामला दर्ज किया है।