Congress District President रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए प्रदेश के 41 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी की. नई घोषणा के तहत रायपुर शहर की जिम्मेदारी पूर्व पार्षद श्रीकुमार मेनन को और रायपुर ग्रामीण की कमान अनुभवी नेता राजेंद्र पप्पू बंजारे को सौंपी गई है. इसी सूची में एक बड़ा राजनीतिक संदेश देते हुए पार्टी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा को सुकमा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं दुर्ग शहर से पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल और ग्रामीण जिला कांग्रेस की जिम्मेदारी राकेश ठाकुर को दी गई है. यह सूची अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा अनुमोदित की गई है.
रायपुर जिले में संगठनात्मक बदलाव—कुमार मेनन शहर अध्यक्ष नियुक्त
Congress District President रायपुर शहर कांग्रेस में लंबे समय से सक्रिय रहे पूर्व पार्षद श्रीकुमार शंकर मेनन को शहर जिला अध्यक्ष बनाया गया है. मेनन का राजनीतिक सफर नगर निगम स्तर से शुरू हुआ, जहां उन्होंने वार्डों में जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए मजबूत पकड़ बनाई. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और स्थानीय विकास से जुड़े मुद्दों पर लगातार आवाज उठाई. संगठन के विस्तार और युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ने में भी मेनन की भूमिका अहम मानी जाती है. उनके नेतृत्व में शहर कांग्रेस के और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है.

पप्पू बंजारे के हाथों ग्रामीण कांग्रेस की कमान
Congress District President रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस के नए अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे को माना जा रहा है कि वे जमीनी स्तर पर बेहद सक्रिय हैं. बंजारे का राजनीतिक करियर ग्राम पंचायत से शुरू हुआ, जहां उन्होंने किसानों, मजदूरों और आदिवासी समुदाय के हितों को मजबूती से उठाया. वे ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस के संगठन को मजबूत रखने, सामाजिक मुद्दों पर संघर्ष करने और प्रशासन तक समस्याओं को पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं. बंजारे की छवि एक लोकप्रिय और मेहनती स्थानीय नेता के रूप में स्थापित है.

कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा सुकमा जिला अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ में संगठनात्मक फेरबदल के बीच कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा के पुत्र हरीश लखमा को सुकमा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी ने उन्हें यह अहम दायित्व देकर सुकमा में संगठन को मजबूत करने का संकेत दिया है.
दुर्ग जिले में भी नए चेहरे—धीरज बाकलीवाल और राकेश ठाकुर को जिम्मेदारी
दुर्ग शहर जिला अध्यक्ष के रूप में पूर्व मेयर धीरज बाकलीवाल की नियुक्ति की गई है. वहीं दुर्ग ग्रामीण में एक बार फिर राकेश ठाकुर को कमान सौंपी गई है. दोनों नेताओं को क्षेत्र में संगठन सुदृढ़ करने के लिए प्रभावशाली चेहरा माना जाता है.
कुल 41 जिलों में नई नियुक्तियां—संगठन में नई ऊर्जा का प्रयास
कांग्रेस ने इस सूची में कुल 41 जिला अध्यक्षों के नाम शामिल किए हैं. पार्टी का मानना है कि नई टीम से संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने और आगामी राजनीतिक चुनौतियों का प्रभावी तरीके से मुकाबला करने में मदद मिलेगी.
Congress District Presidentछत्तीसगढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नई सूची
1. बालोद – चंद्रेश कुमार हिरवानी
2. बलौदाबाजार – सुमित्रा घृतलहरे
3. बलरामपुर – एडवोकेट हरिहर प्रसाद यादव
4. बस्तर ग्रामीण – प्रेम शंकर शुक्ला
5. बेमेतरा – आशीष छाबड़ा
6. भिलाई शहर – मुकेश चंद्राकर
7. बीजापुर – लालू राठौर
8. बिलाईगढ़–सारंगढ़ – तारा चंद देवांगन
9. बिलासपुर शहर – सिद्धांशु मिश्रा
10. बिलासपुर ग्रामीण – महेंद्र गंगोत्री
11. दंतेवाड़ा – सलीम राजा उस्मानी
12. धमतरी – तारिणी चंद्राकर
13. दुर्ग शहर – धीरज बाकलीवाल
14. दुर्ग ग्रामीण – राकेश ठाकुर
15. गरियाबंद – सुखचंद बेसरा
16. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – गजमती भानु
17. जगदलपुर शहर – सुशील कुमार मौर्य
18. जांजगीर–चांपा – राजेश अग्रवाल
19. जशपुर – यू. डी. मिन्ज
20. कांकेर – बसंत यादव
21. कवर्धा – नवीन जायसवाल
22. खैरागढ़–छुईखदान–गंडई – कोमल दास साहू
23. कोंडागांव – रवि घोष
24. कोरबा शहर – मुकेश कुमार राठौर
25. कोरबा ग्रामीण – मनोज chouhaan
26. कोरिया – प्रदीप कुमार गुप्ता
27. महासमुंद – द्वारिकाधीश यादव
28. मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर – अशोक श्रीवास्तव
29. मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी – सुरजीत सिंह ठाकुर
30. मुंगेली – घनश्याम प्रसाद वर्मा
31. नारायणपुर – राजेश कुमार दीवान
32. रायगढ़ शहर – शक्खा यादव
33. रायगढ़ ग्रामीण – नगेंद्र नेगी
34. रायपुर शहर – श्रीकुमार शंकर मेनन
35. रायपुर ग्रामीण – राजेंद्र (पप्पू) बंजारे
36. राजनांदगांव शहर – जितेंद्र उदय मुदलियार
37. राजनांदगांव ग्रामीण – विपिन यादव
38. सक्ती – रश्मि गाभेल
39. सुकमा – हरीश लखमा
40. सूरजपुर – शशि सिंह कोरम
41. सरगुजा – बालकृष्ण पाठक




