Chhattisgarh Budget 2025 : आज पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट, जानें क्या होगा खास

Chhattisgarh Budget 2025 :  छत्तीसगढ़ का आज, 3 मार्च को बजट पेश होने जा रहा है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी दोपहर 12:30 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश करेंगे. छत्तीसगढ़ का यह 24वां बजट होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी 1 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज से, स्टूडेंट्स भूल से भी न करें ये गलतियां, इन बातों को रखें खास ख्याल

Chhattisgarh Budget 2025 :  बजट पेश करने से पहले ओपी चौधरी ने कहा कि इस साल का बजट पिछले बजट की निरंतरता में एक और बड़ा कदम होगा. 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़’ का निर्माण करना है. इस दिशा में यह बजट नीतिगत सुधारों, आर्थिक सशक्तिकरण और राज्य के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा.

Chhattisgarh Budget 2025 :

Chhattisgarh Budget 2025 :  छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी 1 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश कर सकते हैं. पिछले साल वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 1 लाख 47 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. इस बजट में महतारी वंदन योजना, बड़े शहरों में फ्री वाई-फाई के साथ टूरिज्म को लेकर भी कई ऐलान हो सकते हैं.

बजट में क्या होगा खास

महतारी वंदन का बढ़ेगा दायरा

 छत्तीसगढ़ सरकार महतारी वंदन योजना चला रही है. महिलाओं को सीधे उनके खाते में हर महीने 1 हजार रुपये दिए जाते हैं. इसका फायदा प्रदेश के लगभग 70 लाख महिलाओं को मिल रहा है. नए बजट में इस योजना के लिए आगे और बजट बढ़ाया जा सकता है.

युवाओं के लिए होगा खास

इस बजट में प्रदेश के बड़े शहरों में को-वर्किंग स्पेस, फ्री वाई-फाई की सुविधा, अलग-अलग जिलों में सेंट्रल लाइब्रेरी स्टडी सेंटर की सुविधा, कॉल सेंटर जैसे सुविधा शुरू करने की घोषणा सरकार कर सकती है. इसके अलावा प्रदेश के युवाओं को लघु उद्योगों से जोड़ा जा सकता है. इसके लिए सरकार युवाओं को लोन देगी.

BOI Apprentice Recruitment : बैंक ऑफ इंडिया में आई बंपर भर्ती, यहां जानें एग्जाम का पैटर्न, लास्ट डेट और आवेदन प्रक्रिया

पर्यटन क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा

बजट2025-26 में सरकार का फोकस पर्यटन क्षेत्र में ज्यादा हो सकता है. प्रदेश के अलग-अलग पर्यटक स्थलों का सौंदर्यीकरण, उनमें रहने खाने की व्यवस्था को और बेहतर करना, स्थानीय लोगों को पर्यटन के रोजगार से जोड़ने पर जोर देने पर फोकस होगा.

You may have missed

Exit mobile version