Chhattisgarh Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से 12वीं और 3 मार्च से 10वीं की परीक्षा, 2500 केंद्रों पर 5.68 लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

Chhattisgarh Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (माशिमं) ने 1 मार्च से होने वाले बोर्ड की परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्रियों का भी वितरण कर दिया गया है. साथ ही जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
Mobile Phone Blast: जेब में हाथ डालते ही बम की तरह ब्लास्ट हुआ मोबाइल, देखकर उड़ जाएंगे होश
कब से शुरू हो रही छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा?
Chhattisgarh Board Exam 2025: 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी और 28 मार्च को अंतिम पेपर होगा. वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी और 24 मार्च तक चलेगी. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक चलेंगी.
एक शिफ्ट में संपन्न होंगी बोर्ड परीक्षा
परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. एग्जाम सुबह 09 बजे से लेकर दोपहर 12:15 बजे तक चलेंगी. इसके लिए छात्रों को परीक्षा हॉल में सुबह 9 बजे तक पहुंचना होगा. सुबह 9:05 बजे उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जाएगा. अध्ययन के लिए प्रश्न पत्र का वितरण सुबह 9:10 बजे किया जाएगा. दरअसल, क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 5 मिनट का अलग समय दिया गया है. वहीं विद्यार्थी सुबह 9:15 से लेकर दोपहर 12:15 तक प्रश्न पत्र हल कर कर पाएंगे.
“सेक्स करने का सपना देखा था…” छात्रों को ड्रग्स देकर गंदी हरकत; सामने आई टीचर की करतूत
2500 के अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए
Chhattisgarh Board Exam 2025: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में 2500 के ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 10वीं की बोर्ड परीक्षा प्रदेश के 2523 केंद्रों में होगी, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 2397 केंद्र बनाए गए हैं.
Chhattisgarh Board Exam 2025: 5.68 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
दोनों कक्षाओं की परीक्षा में 5.68 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे. दरअसल,10वीं की बोर्ड परीक्षा 328522 विद्यार्थी देंगे. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 240356 परीक्षार्थी बैठेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए सबसे अधिक केंद्र रायपुर में बनाए गए हैं. रायपुर में 10वीं के 152 और 12वीं के लिए 149 केंद्र बनाए गए हैं.