छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का टाइम टेबल; इतने तारीख से होंगी परीक्षाएं, 5 मिनट मिलेंगे एक्स्ट्रा
Chhattisgarh Board Exam 2025:रायपुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षा के तारीखों का ऐलान कर दिया है. प्रदेश के सभी जिलों में मार्च की पहली तारीख से सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हो जाएगी. छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से और कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी.
कब तक चलेंगी सीजीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं?
सीजीबीएसई की बोर्ड परीक्षा एक मार्च से शुरू हो कर 28 मार्च तक चलेगी. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगी. वही कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगी. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बात का ऐलान किया है. इसको लेकर विज्ञप्ति भी जारी हो गई है.
सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जानिए
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल की बात करें तो सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:15 बजे तक परीक्षाएं होंगी. जिसमें सुबह 9:00 बजे स्टूडेंट परीक्षा केंद्र के क्लास रूम में पहुंचेंगे. 9:05 में आंसर शीट बच्चों को दी जाएगी. 9:10 पर प्रश्न पत्र मिलेगा और क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 5 मिनट का समय रहेगा. बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट 9:15 से अपने आंसर शीट पर जवाब लिखना शुरू करेंगे. दोपहर 12:15 तक परीक्षार्थी परीक्षा का उत्तर लिख सकेंगे.
Chhattisgarh Board Exam 2025कब होगा प्रैक्टिकल एग्जाम?:
दसवीं और बारहवीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए दोनों ही कक्षाओं के प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी महीने में शुरू होंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए 10 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक की तारीख को तय किया है. प्रैक्टिकल परीक्षा में गैर हाजिर रहने वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा के लिए विशेष अनुमति नहीं मिलेगी. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्कूल प्रबंधन को भी निर्देशित किया है कि वे सभी स्टूडेंट को तय समय पर प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल कराएं. प्रैक्टिकल एग्जाम एक्सटर्नल एग्जामिनर की मौजूदगी में होगी. एग्जामिनर की नियुक्ति बोर्ड की तरफ से की जाएगी.