Chhattisgarh Assembly Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चित काल के लिए खत्म, 966 प्रश्नों की सूचनाएं हुई प्राप्त

Chhattisgarh Assembly Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार, 26 जुलाई को संपन्न हो गया. सत्र के अंतिम दिन दैनिक कार्य सूची के कार्यों के पूर्ण होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी. मानसून सत्र 5 दिन तक चली. बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार, 22 जुलाई से शुरू हुई थी.

मानसून सत्र के दौरान 5 बैठकें हुई

Chhattisgarh Assembly Session: सत्र समाप्ति के मौके पर रमन सिंह ने बताया, ‘सत्र के दौरान कुल पांच बैठकें हुईं, जिनमें करीब 31:50 घंटे तक चर्चा हुई. इस सत्र में 492 तारांकित और 474 अतारांकित समेत लगभग 966 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुईं. प्रति बैठक प्रश्नों की औसत संख्या 193 रही, जो छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास में सबसे अधिक है. यह राज्य और क्षेत्र के प्रति सदस्यों की जिम्मेदारी और जागरूकता का संकेत है.’

Chhattisgarh Assembly Session:

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रकृति संरक्षण के संकल्प को ध्यान में रखते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की है. गुरुवार को विधानसभा परिसर में राज्य के वन व जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने इस अभियान के तहत पौधे रोपे.’

छत्तीसगढ़ शीतकालीन सत्र दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में शुरू

Chhattisgarh Assembly Session सिंह ने कहा, ‘मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में वृक्षारोपण के इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें. पर्यावरण का संरक्षण करना हम सभी का सामाजिक और नैतिक दायित्व है.’ उन्होंने बताया कि शीतकालीन सत्र दिसंबर माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होने की संभावना है.

You may have missed

Exit mobile version