103 Naxalites Surrender : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में गुरुवार को एक ऐतिहासिक घटना घटी। 103 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। ये एक दिन में छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे बड़ा माओवादी आत्मसमर्पण बताया जा रहा है।
🔹 पूना मारगेम: पुनर्वास से पुनर्जीवन की ओर
🔹 अब तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण, 103 माओवादियों ने डाले हथियार
🔹 हथियार नहीं, अब उम्मीदों से जुड़ाव
🔹 ₹1.06 करोड़ के इनामी कुल 103 माओवादी मुख्यधारा में लौटे
🔹 माओवादी संगठन की जड़ें हिल चुकी हैं — जनाधार लगातार खत्म हो रहा है… pic.twitter.com/d3tng4lT4H— Bijapur Police (@BijapurPolice) October 2, 2025
103 Naxalites surrenderछ्त्तीसगढ़ में विजयादशमी के त्योहार पर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में लौटने का फैसला किया है। इनमें से 49 नक्सलियों पर कुल 1.06 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। हथियार डालने वाले नक्सलियों में 22 महिलाएं भी शामिल हैं। एक ही दिन में वामपंथी उग्रवादियों का इतनी बड़ी संख्या में सामूहिक आत्मसमर्पण बताता है कि माओवादी संगठनों की जड़ें अब हिल चुकी हैं। यह सिर्फ आत्मसमर्पण नहीं, बल्कि हिंसा और भ्रम पर टिकी विचारधारा की निर्णायक हार है।