‘सरकार ही न्यायपालिका हो गई है…’ उपद्रवियों के घर बुलडोजर चलाने पर बोले चंद्रशेखर आजाद, कहा- घर की ईंट नहीं, शपथ का एक-एक शब्द नष्ट हुआ है

Chhatarpur Bulldozer Action: मध्य प्रदेश के छतरपुर में कोतवाली थाने में हुए पथराव मामले पर सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए उपद्रवियों मकान को ध्वस्त कर दिया था. बुलडोजर से आरोपियों के मकान गिरा दिए थे. इस पर राजनीति भी शुरु हो चुकी है. मामले को लेकर भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने X पर शपथ को दौहराते हुए सीएम मोहन यादव पर शपथ को नष्ट करने का आरोप लगाया है.

Chhatarpur Bulldozer Action: उन्होंने लिखा है कि ‘मैं मोहन यादव ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा, मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा, मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंत:करण से निर्वहन करूंगा तथा मैं भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना, सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार कार्य करूंगा.’

उन्होंने आगे लिखा है कि ‘मध्य प्रदेश के छतरपुर में मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी के इशारे पर हाजी शहज़ाद के घर को बुल्डोजर से ध्वस्त कर उस शपथ को भी ध्वस्त (बुल्डोज) कर दिया है जो उन्होंने मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करते समय ली थी. क्योंकि जिस तरह घर की एक-एक ईंट को नष्ट किया गया है उसी तरह शपथ का एक-एक शब्द भी नष्ट हुआ हैं.’

‘ऐसा लगता है सरकार ही न्यायपालिका हो गई है, मैं माननीय @indSupremeCourt से निवेदन करता हूं कि स्वत: संज्ञान ले, विधि से हटकर होने वाली “बुल्डोजर की कार्यवाहियों” पर रोक लगाएं.’

ये था पूरा मामला

दरअसल, महाराष्ट्र में रामगिरी महाराज द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश है. बीते बुधवार को छतरपुर में FIR की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव कर पथराव कर दिया था. जिससे टीआई अरविंद कुजूर के सिर और हाथ में चोट लगी है. साथ ही सिपाही भूपेंद्र कुमार प्रजापति और एसएएफ के जवान राजेंद्र चढ़ार के भी सिर में चोट लगी. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Chhatarpur Bulldozer Action:

Chhatarpur Bulldozer Action: इसके बाद बीते गुरुवार को मुख्य आरोपी शहजाद हाजी के मकान पर बुलडोजर चलाया गया. मकान के अंदर रखी कई कारों को भी क्रेन से बाहर निकाल कर तोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि शहजाद अली के इस आलीशान मकान में वर्मतान में कोई नहीं रहता था. सभी बगल में बने मकान में रहते थे. उसे भी तोड़ दिया गया है. ये मकान अभी कंप्लीट नहीं हो पाया था, लेकिन मकान काफी सुंदर और आलीशान था. इसकी कीमत करीब पांच करोड़ बताई जा रही है.