राजधानी रायपुर में नाबालिग पर केमिकल अटैक:बच्चे का चेहरा बुरी तरह झुलसा, अज्ञात युवकों ने किया हमला
रायपुर : Chemical Attack On A Minor – रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक नाबालिग बच्चे पर केमिकल से अटैक कर दिया इस घटना में बच्चे का चेहरा झुलस गया। नाबालिग को इलाज के लिए एम्स मेें भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
Chemical Attack On A Minor -मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना दोपहर डेढ़ बजे शिवम एजुकेशनल एकेडमी स्कूल सत्यम विहार के पास की है। यहां नाबालिग अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकल सवार दो युवक आए और कुछ केमिकल नाबालिग के चेहरे पर फेक दिया। जिससे नाबालिग बुरी झुलस गया।
Chemical Attack On A Minor वहीं जब इस घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो उन्हें तुरंत इलाज के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया। जहां नाबालिग का इलाज जारी है। वहीं इस घटना के बाद पीड़ित नाबालिग के पिता ने डीडी नगर थानाक्षेत्र में इसकी शिकायत की है।
Chemical Attack On A Minor
खबर अपडेट की जा रही है…