Chaitanya Baghel Arrested : छत्तीसगढ़ के भिलाई में शुक्रवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ED ने शराब घोटाला मामले में छापेमारी की. 7 घंटे की छापेमारी के बाद टीम ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को अरेस्ट किया गया. अब स्पेशल कोर्ट में उनकी पेशी हो रही है. ED रिमांड मांग सकती है. वहीं भूपेश बघेल भी कोर्ट पहुंच गए हैं. उधर, कोर्ट के बाहर बघेल के समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी है. गिरफ्तारी से पूर्व सीएम भड़के हुए हैं. इसे लेकर उन्होंने X पर एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर कीं.
क्या है शराब घोटाला?
Chaitanya Baghel Arrested : भूपेश सरकार में 2019 से लेकर 2023 तक 2161 करोड़ रुपए की हेराफेरी हुई.
तत्कालीन आवकारी मंत्री कवासी लखमा को हर महीने कमीशन मिलती.
शराब बनाने वाली कंपनियों से प्रति केस रिश्वत ली जाती थी.
कंपनियों से रिश्वत लेकर उन्हें फिक्स मार्केट शेयर दिये जाते.
लाइसेंस धारकों से भी मोटी रकम वसूली जाती.
सरकारी दुकान से बिना रिकॉर्ड के शराब बेची जाती थी.
कच्ची देसी शराब का सारा पैसा सिंडिकेट को मिलता.
ED ने अब तक करीब 205 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की.
तत्कालीन आवकारी मंत्री कवासी लखमा को हर महीने कमीशन मिलती.
शराब बनाने वाली कंपनियों से प्रति केस रिश्वत ली जाती थी.
कंपनियों से रिश्वत लेकर उन्हें फिक्स मार्केट शेयर दिये जाते.
लाइसेंस धारकों से भी मोटी रकम वसूली जाती.
सरकारी दुकान से बिना रिकॉर्ड के शराब बेची जाती थी.
कच्ची देसी शराब का सारा पैसा सिंडिकेट को मिलता.
ED ने अब तक करीब 205 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की.