CG Weather Update : प्रदेश पड़ने लगी भीषण गर्मी; अगले 24 घंटे में दो डिग्री और बढ़ेगा तापमान, राजनांदगांव में 41 डिग्री पारा

CG Weather Update

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है और आने वाले दिनों में भी इसमें और इजाफा होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल राज्य के मौसममें कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है, हालांकि 30 मार्च को तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है।

घटिया हरकत -गोल चौक को बना दिया गोलु चौक, लोगों ने आरोपियों को जेल भेजने की मांग की

CG Weather Update :

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर 62 डिग्री पूर्व और 25 डिग्री उत्तर के बीच सक्रिय है, लेकिन इसका छत्तीसगढ़ के मौसम पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसी वजह से 28 मार्च को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा।

तापमान बढ़ने का जारी रहेगा सिलसिला

CG Weather Update : मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चंद्रा ने बताया कि राज्य में अधिकतम तापमान बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा, हालांकि 30 मार्च को हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसके बाद तापमान में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं होगा।

वर्जिनिटी टेस्ट की मांग पर पति को HC का करारा जवाब!’पत्नी नहीं, आप कराएं अपनी नपुंसकता जांच’

मध्य और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में 1-2 डिग्री बढ़ेगा पारा

CG Weather Update : अगले दो दिनों में मध्य और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान  1-2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जबकि उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों में तापमान स्थिर रहने का अनुमान है। हालांकि, इसके बाद आने वाले दो दिनों में उत्तरी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

CG Police Transfer : एसआई, ASI समेत 121 कॉन्‍स्‍टेबल और हेड कॉन्‍स्‍टेबल के तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट

 

You may have missed