CG Weather Update: गर्मी से थोड़ा राहत भरा रहेगा अगला सप्ताह, 6 अप्रैल से इन जिलों में बारिश के आसार
CG Weather Update: रायपुरः- भारी गर्मी से परेशान लोगों को अगले सप्ताह गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम का मिजाज बदलने वाला है और छह अप्रैल से प्रदेश में बारिश शुरू होने के आसार है।
हालांकि अभी पश्चिमी हवाओं के चलते गुरुवार को भी प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा और अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी संभावित है। बुधवार को प्रदेश भर में तिल्दा सर्वाधिक गर्म रहा, एआरजी तिल्दा का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
CG Weather Update: बुधवार को रायपुर के साथ ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी मौसम शुष्क रहा। अधिकतम तापमान में हो रही बढ़ोतरी के चलते उमस भी काफी बढ़ गई है। दोपहर के वक्त तेज धूप के साथ गर्म हवाओं चलने लगी है और गर्मी से लोग परेशान होने लगे है। गर्मी बढ़ते ही इन दिनों शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ठंडे पेय पदार्थों के स्टाल देखे जा सकते है,यहां ग्राहकों की भीड़ भी लगने लगी है।
CG Weather Update:
CG Weather Update: रायपुर का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम व न्यूनतम तापमान दोनों ही सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहे। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि छह अप्रैल से मौसम का मिजाज थोड़ा बदलेगा और बारिश का दौर शुरू होगा,इसके चलते अप्रैल का दूसरा सप्ताह राहत भरा रह सकता है।