CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आगामी दो दिनों तक हल्की बारिश की संभावना, इस दिन के बाद से चढ़ेगा प्रदेश का पारा

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में गुरुवार को एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं. आगामी दो दिनों तक तो प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है. लेकिन उसके बाद गरज, चमक, बारिश और आंधी लगाने वाले सभी सिस्टम समाप्त हो जाएंगे. आगामी 5 दिनों में छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, हालांकि उसके बाद तापमान में हल्की वृद्धि होगी.

CG Weather Update मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के अनुसार, प्रदेश में अगले सप्ताह उत्तर पश्चिमी हवाओं की एंट्री होगी, जिससे एक साथ पारा बढ़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दो दिनों तक दिन में गर्म और शाम को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. 25 मई शाम को एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर पहुंचाने की संभावना है. जिससे बंगाल की खाड़ी की ओर दक्षिण की हवाओं का रुख हो जाएगा. जिससे प्रदेश में उत्तर-पश्चिम हवाओं का असर बढ़ने के साथ ही तेज गर्मी पड़ेगी.

इन कारणों से हो रही बारिश 

CG Weather Updateमौसम विभाग ने जानकारी दी कि एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर चक्रवाती परिसंचरण से लेकर उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी है। इसके कारण छत्तीसगढ़ में बीते दिन कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इसी द्रोणिका के चलते आज भी प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज आंधी और बारिश के आसार हैं।

CG Weather Update :  मौसम विभाग ने दी ये सलाह

मौसम विभाग ने सलाह दी है कि दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक लोग बिना जरूरी काम के बाहर ना निकलें. वहीं बुधवार को प्रदेश के AWS बेमेतरा में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. तो वहीं, अंबिकापुर में सबसे कम तापमान 23.0 डिग्री दर्ज किया गया.

Exit mobile version