CG Weather Update : सरगुजा-बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट

CG Weather Update  रायपुर: राजधानी समेत प्रदेश में फिर से वर्षा का दौर शुरू होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना बताई है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। 16 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में फिर से धीरे-धीरे कमी आ सकती है।

बना हुआ है यह सिस्टम

CG Weather Update  एक गहरा अवदाब गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे बांग्लादेश के ऊपर स्थित है, इसके लगातार पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर पहुंचने की संभावना है। उसके बाद उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तरफ अवदाब के रूप में उसके अगले 48 घंटे में पहुंचने की संभावना है। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर गंगानगर, हिस्सार, दिल्ली, शाहजहांपुर, बाराबंकी, मुजफ्फरपुर, गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित गहरा अवदाब के केंद्र और उसके बाद दक्षिण-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर- पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है।

आगामी 24 घंटों के लिए

बलरामपुर व सूरजपुर जिलों में एक- दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। सरगुजा, जशपुर, रायगढ़ व कोरबा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। बलरामपुर जिला में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

CG Weather Update  आगामी 48 घंटों के लिए

CG Weather Update सूरजपुर, जशपुर व कोरबा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। सरगुजा, कोरिया, रायगढ़, मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर गुरेला-पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती व जांजगीर- चाम्पा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

You may have missed