CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में सूरज के तीखे तेवर, पारा 44 डिग्री के पार, डोंगरगढ़ रहा सबसे ज्यादा गर्म, लोगों के हाल बेहाल

CG Weather Update

CG Weather Update:  रायपुर। अधिकतम तापमान में हो रही बढ़ोतरी से प्रदेश में अब गर्मी भी विकराल रूप लेते जा रही है। प्रदेश भर में गुरुवार को अधिकतम तापमान एआरजी डोंगरगढ़ का 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रायपुर में भी अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा।

CG Weather Update:  मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शनिवार से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा और बादल गरजने के साथ ही अंधड़ चलने की संभावना है। इसके चलते आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।

CG Weather Update:  दोपहर की तपती धूप अब चुभने लगी है और गर्म हवाओं के थपेड़े भी शुरू हो गए है। रायपुर के साथ ही प्रदेश भर में गुरुवार को मौसम शुष्क रहा और अधिकतम के साथ ही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा और जगदलपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा रहा।

CG Weather Update:

1 – रायपुर 40.7

2 – बिलासपुर 41.2

3 – अंबिकापुर 38.5

4 – पेंड्रा रोड 38.8

5 – जगदलपुर 41.6