CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। लगभग एक सप्ताह की हल्की गर्माहट के बाद ठंड ने फिर से दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। दिन और रात के तापमान में खासा अंतर देखने को मिल रहा है, जिससे सुबह और देर शाम की ठंड बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि सुबह की हवा अब पहले से अधिक ठंडी महसूस हो रही है और रात में भी तापमान तेजी से गिर रहा है। मौसम में आए इस बदलाव का सीधा असर आम दिनचर्या और सेहत पर दिख रहा है।




