CG Weather Update: अप्रैल महीने में 20 सालों का रिकॉर्ड टूटा, रायपुर में दिन का तापमान रहा सामान्य से 15 डिग्री कम
CG Weather Update: रायपुरः- हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के चलते इन दिनों गर्मी छूमंतर हो गई है और गुरुवार 11 अप्रैल का दिन पिछले 20 वर्षों में सबसे ठंडा रहा। रायपुर का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से 15 डिग्री कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार इससे पहले वर्ष 2004 में ही अप्रैल में दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री के करीब पहुंचा था।इसके साथ ही न्यूनतम तापमान19.7 डिग्री दर्ज किया गया,जो सामान्य से पांच डिग्री कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 14 घंटों में अधिकतम तापमान में और गिरावट आएगी तथा उसके बाद लगातार बढ़ोतरी संभावित है। इसके साथ ही शुक्रवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ही अंधड़ भी चल सकती है।
CG Weather Update: गुरुवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश भी हुई। हल्की बारिश के साथ ही ठंडी हवाओं के चलते मौसम में अब ठंडकता आ गई है। पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज किया गया। इस प्रकार अधिकतम तापमान के मामले में रायपुर में दिन का तापमान सर्वाधिक ठंडा रहा।
CG Weather Update: मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बिहार के ऊपर 1.5 किमी ऊंचाई तक है। प्रदेश में इन दिनों प्रचुर मात्रा में ठंडी हवाएं आ रही है।इसके प्रभाव से शुक्रवार को एक दो स्थानों पर हल्की बारिश तथा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान में अब क्रमिक रूप से बढ़ोतरी की संभावना है।
इन क्षेत्रों में हुई बारिश
गुरुवार को छूरा में 4 सेमी, कवर्धा-राजिम-बालोद-धमतरी में 2 सेमी, गुरुर-पाटन-मगरलोड में 1 सेमी बारिश हुई। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई। साथ ही कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ अंधड़ भी चली।
CG Weather Update: यह रहा अधिकतम तापमान
रायपुर 24.7 डिग्री
बिलासपुर 28.4
पेंड्रा रोड 29.6
अंबिकापुर 31.5
जगदलपुर 26.8