ADEO Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 7 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2 मई 2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 200 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता-
1. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर डिग्री /स्नातकोत्तर पत्रोपाधि धारित करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी।
2. मेरिट सूची, प्रतियोगी परीक्षा में अभिप्राप्त अंको का 85 % वेटेज देते हुए तैयार की जायेगी तथा अतिरिक्त 15 अंक, उन अभ्यर्थियों को दी जायेगी जो ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर उपाधि / स्नातकोत्तर पत्रोपाधि धारित करते हों।
ADEO Recruitment 2025:चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के द्वारा होगा। व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। परीक्षा में उम्मीदवारों से संबंधित ज्ञान, पंचायती राज संबंधी ज्ञान, ग्रामीण विकास की फ्लैगशिप योजनाओं का ज्ञान, सामान्य अध्ययन, छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन एवं सामान्य हिन्दी के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) होंगे।

