CG Vyapam Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ में सहायक विकास विस्तार अधिकारी पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें

ADEO Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 7 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2 मई 2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 200 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

ADEO Recruitment 2025: अभ्यर्थियों के लिए 3 मई से 5 मई 2025 तक करेक्शन विंडो को ओपन किया जाएगा। परीक्षा की संभावित तिथि 15 जून 2025 है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को 6 जून 2025 को जारी किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 33 जिला मुख्यालयों में किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता-

1. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर डिग्री /स्नातकोत्तर पत्रोपाधि धारित करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी।

2. मेरिट सूची, प्रतियोगी परीक्षा में अभिप्राप्त अंको का 85 % वेटेज देते हुए तैयार की जायेगी तथा अतिरिक्त 15 अंक, उन अभ्यर्थियों को दी जायेगी जो ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर उपाधि / स्नातकोत्तर पत्रोपाधि धारित करते हों।

आयु सीमा-ADEO Recruitment 2025: आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

ADEO Recruitment 2025:चयन प्रक्रिया-

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के द्वारा होगा। व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। परीक्षा में उम्मीदवारों से संबंधित ज्ञान, पंचायती राज संबंधी ज्ञान, ग्रामीण विकास की फ्लैगशिप योजनाओं का ज्ञान, सामान्य अध्ययन, छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन एवं सामान्य हिन्दी के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) होंगे।