CG Vidhansabha Gherao : विधानसभा घेराव के लिए निकले कांग्रेसियों ने बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल
CG Vidhansabha Gherao : रायपुर। कानून व्यवस्था, बलौदाबाजार हिंसा आदि मुद्दे को लेकर प्रदेश प्रभारी सचिन यलट की अगुवाई में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने कूच कर चुके हैं। इस दौरान विधानसभा का घेराव करने जाते समय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों में तीखी झड़प हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। इस पर पुलिस को कार्यकर्ताओं पर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके अलावा पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया। पुलिस के साथ झड़प में कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए।
CG Vidhansabha Gherao :
CG Vidhansabha Gherao : इससे पहले प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में बारिश के बीच विधानसभा घेराव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और कई वरिष्ठ नेता सहित होने बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पंडरी के मंडी गेट पहुंचे। यहां आयोजित सभा में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
LIVE:- छत्तीसगढ़ विधानसभा घेराव
प्रदेश कांग्रेस कमेटी https://t.co/28qw6QwnrB— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) July 24, 2024
विधानसभा घेराव में शामिल होने प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी बुधवार सुबह रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ‘विधानसभा घेराव’ का आह्वान किया है। आज प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। जिस तरह से हर दिन घटनाएं हो रही हैं, अपराध आसमान छू रहा है। ऐसी घटनाएं जो कभी नहीं होतीं थी, इस राज्य में हो रहा है।
LIVE:- छत्तीसगढ़ विधानसभा घेराव
प्रदेश कांग्रेस कमेटी https://t.co/28qw6QwnrB— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) July 24, 2024
CG Vidhansabha Gherao : कानून व्यवस्था का पालन नहीं हो रहा है और मुझे लगता है कि सरकार का ध्यान शासन पर नहीं है, उनका ध्यान सिर्फ विपक्ष को निशाना बनाने, कांग्रेस के लोगों को परेशान करने पर है। मुख्य विपक्षी दल होने के नाते हम जनता की आवाज उठाने के लिए उन मांगों के साथ सरकार को जगाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि यहां की सरकार रायपुर से नहीं चल रही है दिल्ली से यहां राज्य स्तर पर कोई निर्णय नहीं लिया जाता।
CG Vidhansabha Gherao :
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सहित प्रदेशभर के कांग्रेसी नेता समेत कार्यकर्ता विधानसभा घेराव में शामिल रहेंगे। प्रदेश की कानून व्यवस्था, बिजली कटौती साथ ही दर में बढ़ोतरी, बलौदाबाजार हिंसा, फर्जी नक्लली मुठभेड़ जैसे कई मुद्दों को लेकर विष्णु देव सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।