Advertisement Carousel

 CG POLICE TRANSFER : रायपुर में थाना प्रभारियों का हुआ ट्रांसफर, कमलेश कुमार देवांगन होंगे पंडरी के नए टीआई

रायपुर। CG POLICE TRANSFER  : एएसपी संतोष सिंह ने तीन निरीक्षकों का ट्रांसफर किया है. जारी आदेश के अनुसार, कमलेश कुमार देवांगन को पंडरी थाने के टीआई बनाए गए हैं. वहीं रविंद्र कुमार यादव को सरस्वती नगर थाना प्रभारी बनाए गए हैं. हरीश कुमार साहू को माना थाने से यातायात में पदस्थ किया गया है.

CG POLICE TRANSFER  :देखें लिस्ट –