छत्‍तीसगढ़ में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग शुरू, 43 ब्‍लॉकों में अपनी सरकार चुनेंगे मतदाता

CG Panchayat Chunav 2025 Voting  : छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 20 जनवरी को शुरू हो गई है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ लग रही है। इस चरण में जिला पंचायत सदस्य, पंच और सरपंच पदों के लिए मतदान हो रहा है। चुनाव के नतीजे आज और कल घोषित किए जाएंगे। दूसरे चरण में 43 ब्‍लॉकों में वोटिंग जारी है।

ब्वॉयफ्रेंड को लेकर बवाल : पापा की परियों में ढिशूम-ढिशूम, एक दूसरे पर जमकर बरसाए लात-घूंसे, फिर…

CG Panchayat Chunav 2025 Voting  :

वहीं बालोद जिले में चुनाव चिन्‍ह गलत होने की वजह से चनाव रद्द कर दिया गया था। इसके चलते अब 17 फरवरी की जगह आज 20 फरवरी को मतदान हो रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण की वोटिंग जारी है। 43 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में वोटिंग हो रही है। जहां दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसके लिए दूसरे चरण में 9 हजार 738 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

दूसरे चरण में इन पदों पर होगी वोटिंग

कितनी है पदों की संख्या?

पंच: 26,988

सरपंच: 3,774

जनपद सदस्य: 899

जिला पंचायत सदस्य: 138

मतदान केंद्र: 9,738

Chhattisgarh News : 3 बच्चों की मां पर चढ़ा प्रेम रोग : अपने से 20 साल छोटे आशिक के साथ हुई फरार, पति और 3 बच्चों का बुरा हाल

दूसरे चरण में उम्‍मीदवारों की संख्‍या

पंच: 65,716

सरपंच: 15,217

जनपद सदस्य: 3,885

जिला पंचायत सदस्य: 699

मतदाता: 46,83,000 से अधिक

पुरुष: 23,17,492

महिला: 23,66,157

अन्य: 87

इन ब्लाकों में हो रही वोटिंग

CG Panchayat Chunav 2025 Voting  :  बिल्हा, पेंड्रा, लोरमी, नवागढ़, मालखरौदा, पोड़ी-उपरोड़ा, खरसिया, धरमजयगढ़, बिलाईगढ़, रामानुजनगर, प्रेमनगर, बलरामपुर, सीतापुर, मैनपाट, मनेंद्रगढ़, जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, धरसींवा, तिल्दा-नेवरा, कसडोल, छुरा, पिथौरा, बागबहरा, कुरूद, पाटन, बालोद, छुरिया, खैरागढ़, मोहला, बोड़ला, पंडरिया, फरसगांव, माकड़ी, बस्तर, लोहंडीगुड़ा, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, कटेकल्याण, छिंदगढ़, भोपालपटनम और ऊसूर।

राजधानी रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक : 10 मिनट तक छह साल के मासूम को नोचते रहे, खोपड़ी खुल गई, शरीर में 200 से ज्‍यादा छेद

मतगणना और विकासखंड

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान के दिन ही मतगणना की जाएगी। दूसरे चरण में 43 विकासखंडों में मतदान हो रहा है। इनमें बिलासपुर जिले के बिल्हा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पेंड्रा विकासखंड शामिल हैं।

बालोद जिले में दोबारा होगा मतदान

बालोद जिले के डौंडीलोहारा के सुरेगांव ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 में चुनाव चिन्ह गलत तरीके से बांटे गए थे। इसके कारण 17 फरवरी को होने वाला मतदान रद्द कर दिया गया था। आज यहां दोबारा मतदान होगा।

पहले चरण की वोटिंग

CG Panchayat Chunav 2025 Voting  :  17 फरवरी को राज्य के 53 विकासखंडों में पहले चरण का मतदान हुआ था। इस दौरान 81% से अधिक मतदान हुआ। पहले चरण में 27,210 पंच, 3,605 सरपंच, 911 जनपद सदस्य और 149 जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव हुए। इसके लिए 9,873 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनें 23 फरवरी तक कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

कब है अगला चरण

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव  का अंतिम चरण 23 फरवरी को होगा।

 

You may have missed