CG Nikay Chunav 2025 : डिप्टी सीएम अरुण साव ने लाइन में खड़े होकर किया मतदान…

CG Nikay Chunav 2025 बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में नगर निगम के 10 और 49 नगर पालिका सहित 173 निकायों में सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है, वहीं सुबह से मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है, बड़ी संख्या में लोग पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मत अधिकार का प्रयोग कर रहे है, साथ ही कई जनप्रतिनिशि और कलेक्टर भी वोट करने पहुंच रहे है।
CG Nikay Chunav 2025
CG Nikay Chunav 2025 इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव मतदान करने सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ बिलासपुर में सेंट फ्रांसिस हायर सेकेंडरी स्कूल मतदान केंद्र पहुंचे, इस दौरान लाइन में खड़े होकर उन्होंने अपनी सादगी का परिचय देते हुए सह परिवार मतदान किया। डिप्टी सीएम साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी नगरी निकाय में भाजपा की जीत होगी।
मतदाताओं से की ये अपील
उपमुख्यमंत्री ने मतदान के दिन यानी आज सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो पोस्ट कर उन्होंने लिखा- सभी सम्माननीय मतदाताओं को सादर नमस्कार नगरीय निकाय के लिए आज चुनाव हो रहा है, ये चुनाव छत्तीसगढ़ के शहरों को स्वच्छ, सुंदर और सुविधापूर्ण बनाने के लिए है। आप सभी सम्माननीय मतदाताओं से आग्रह है कि विकसित छत्तीसगढ़ बनाने मतदान अवश्य करे। पहले मतदान-फिर जलपान
सभी सम्माननीय मतदाताओं को सादर नमस्कार
नगरीय निकाय के लिए आज चुनाव हो रहा है, ये चुनाव छत्तीसगढ़ के शहरों को स्वच्छ, सुंदर और सुविधापूर्ण बनाने के लिए है।
आप सभी सम्माननीय मतदाताओं से आग्रह है कि विकसित छत्तीसगढ़ बनाने मतदान अवश्य करे।
पहले मतदान-फिर जलपान pic.twitter.com/Bue0xbwjBP
— Arun Sao (@ArunSao3) February 11, 2025
छत्तीसगढ़ के 173 शहरों में मतदान शुरू
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज मतदान जारी है । प्रदेश के 173 शहरों में मतदान शुरू हो गया है। 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों के लिए आज वोट डाले जाएंगे। 44 लाख 74 हजार 269 शहरी मतदाता मतदान करेंगे। 22 लाख 525 पुरुष मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 22 लाख 73 हजार 232 महिला वोटर्स वोट डालेंगी। 512 थर्ड जेंडर मतदाता भी मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 10 में से 9 निगमों में BJP कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। एक EVM पर मेयर और पार्षद के लिए मतदाता वोट देंगे।