कांकेर लोकसभा सीट की EVM की होगी जांच: गड़बड़ी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग का फैसला, जानें पूरा मामला

EVM Machine Controversy: छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा सीट पर EVM में गड़बड़ी की शिकायत आई थी. जिसको लेकर चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिए हैं. अब इस सीट पर EVM की जांच कराई जाएगी. यहां से बीजेपी के भोजराज नाग ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के बीरेश ठाकुर को 1884 मतों से हराया है.

कांग्रेस उम्मीदवार ने गड़बड़ी की जताई थी आशंका 

आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव के दौरान गड़बड़ी की आशंका जताई थी. चुनाव आयोग में इसे लेकर शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. मतगणना के दिन भी इस सीट का परिणाम रिकाउंटिंग के चलते सबसे देर से आया था. हालांकि कांग्रेस उम्मीदवार ने परिणाम से संतुष्ट नहीं होने पर चुनाव आयोग को पत्र लिखकर EVM की जांच कराने की मांग की थी.

EVM Machine Controversy:

चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में EVM में गड़बड़ी की शिकायत के 8 एप्लीकेशन आए थे. जिनमें छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा सीट (Kanker Seat EVM Controversy) का भी नाम शामिल था. EVM की मेमोरी एवं माइक्रो कंट्रोलर की जांच की मांग की गई थी.

 कांकेर के 4 बूथों पर जांच के आदेश

EVM Machine Controversy:  चुनाव आयोग ने कांकेर के 4 बूथों पर जांच के आदेश दिए हैं. जिसमें 3 विधानसभा क्षेत्रों  गुंडरदेही, संजारी बालोद और सिहावा शामिल है. इनमें संजारी बालोद के 2 और बाकी के 1-1 बूथ शामिल हैं.

पहली बार जारी हुआ है EVM चेक करने का आदेश

EVM Machine Controversy:  ECI ने EVM चेक कराने को लेकर गाइडलाइन जारी की है बता दें कि यह पहली बार हो रहा है. 1 जून को काउंटिंग से पहले आयोग की ओर से यह गाइडलाइन आई थी. जिसमें रिजल्ट आने के बाद सेकेंड पोजिशन वाले उम्मीदवार को EVM चेक कराने के लिए आवेदन करने का प्रावधान किया गया है. इसके लिए आयोग ने एक EVM चेक कराने के लिए 50 हजार रुपए की फीस रखी है. इसके लिए प्रत्याशी को रिजल्ट आने के 7 दिन के अंदर ही आवेदन करना जरूरी है.

देखें आदेश-

Exit mobile version