Chhattisgarh IAS transfers : छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 19 IAS अफसरों के तबादले, कई जिलों के बदले कलेक्टर

Chhattisgarh IAS transfers

Chhattisgarh IAS transfers: छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं.  इस आदेश के तहत, 2003 बैच की आईएएस अधिकारी ऋतु जैन को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजा गया है, जहां उन्हें छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं,  इसके अलावा, महासमुंद, कोरिया और बीजापुर के कलेक्टरों का तबादला किया गया है.

महादेव कावरे को रायपुर संभाग आयुक्त की जिम्मेदारी

Chhattisgarh IAS transfers: बता दें कि महादेव कावरे को रायपुर संभाग आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि शारदा वर्मा को वाणिज्यिक कर विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार, किरण कौशल को चिकित्सा शिक्षा आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. अन्य तबादलों में अनुराग पाण्डेय को बीजापुर जिले से विशेष सचिव मंत्रालय के पद पर, चंदन कुमार को वित्त विभाग में विशेष सचिव, और संजीव कुमार झा को समग्र शिक्षा और विमानन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं, रजत बंसल को मनरेगा आयुक्त और पीएम आवास योजना ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

Chhattisgarh IAS transfers:

Chhattisgarh IAS transfers: कई अन्य आईएएस अधिकारियों को भी उनके वर्तमान पदों के साथ-साथ अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.अन्बलगन पी. को जनशिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि नीलम नामदेव एक्का को बिलासपुर संभाग का आयुक्त बनाया गया है.

 

You may have missed

Exit mobile version