छत्तीसगढ़ के इस विभाग में निकली भर्ती: इच्छुक उम्मीदवार जल्दी करें आवेदन, 20 जुलाई को आयोजित होगी परीक्षा

CG Job News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका सामने आया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने जल संसाधन विभाग के अंतर्गत उप अभियंता (सिविल) और उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून

CG Job News:उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून 2025 निर्धारित की गई है। इसके बाद 20 जुलाई 2025 को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार vyapam.cgstate.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

डिजिटल माध्यम से करें परीक्षा शुल्क का भुगतान

CG Job News: आवेदन करते समय उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यम से करना होगा। खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को नियमानुसार परीक्षा में शामिल होने पर परीक्षा शुल्क वापस किया जाएगा। यह राशि उसी बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी जिससे शुल्क का भुगतान किया गया होगा।

CG Job News: वेबसाइट पर उपलब्ध है विस्तृत जानकारी

भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी, दिशा-निर्देश और पात्रता शर्तें CG Vyapam की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी ध्यान से पढ़ लें। जल संसाधन विभाग में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। यह भर्ती तकनीकी योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए लाभदायक हो सकती है।