Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में आम आदमी को जोर का झटका, अब बिजली बिल के देने होंगे दोगुने दाम

CG Electricity Bill Half Scheme छत्तीसगढ़ में आम आदमी को बिजली का जोर से झटका लगा है. छत्तीसगढ़ सरकार ने  ”बिजली बिल हाफ” योजना में बड़ा बदलाव कर दिया है. यहां पिछले 06 साल 400 यूनिट तक की बिजली बिल पर मिल रही 50 प्रतिशत की सब्सिडी को खत्म कर दिया गया है. अब सिर्फ 100 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ता को ही 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इससे अधिक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता को पूरा बिल भरना होगा.

अगस्त से हुआ बदलाव

CG Electricity Bill Half Scheme दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना में एक अगस्त से ही बदलाव कर दिया है. जिसका असर सितंबर माह के शुरुआत में आने वाले बिल में देखने को मिलेगा. यह बिजली बिल उन घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल बिगाड़ सकता है, 400 यूनिट तक बिजली की खपत कर रहे थे. जिसमें उन्हें  558 रुपये से 1223 रुपये तक की बचत हो रही थी. एक अगस्त से हुए इस बदलाव का सबसे अधिक असर मध्यमवर्गीय परिवार पर देखने को मिलेगा.