Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में दहेज के लिए महिला की हत्या! पति ने पहले पीटा फिर… जहर देकर उतारा मौत के घाट

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के महाराटोला गांव में दहेज के लिए एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी पति जोहन साहू पर आरोप है कि उसने पहले अपनी पत्नी लोकेश्वरी की पिटाई की और फिर उसे जहर पिलाकर हत्या कर दी।

CG Crime News: अस्पताल में भर्ती कराया, इलाज के दौरान हुई मौत

CG Crime News: घटना के बाद आरोपी ने पत्नी को लोहारा अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। इलाज के दौरान लोकेश्वरी को मृत घोषित कर दिया गया।

मायके पक्ष ने लगाया ससुराल पर हत्या का आरोप

मृतका के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और बताया कि ससुराल पक्ष के लोग मिलकर लोकेश्वरी के साथ मारपीट की और जहर पिलाकर हत्या की। परिजनों ने आरोपी के माता-पिता की भी घटना में संलिप्तता का आरोप लगाया।

आरोपी पति गिरफ्तार, ससुराल पक्ष की भूमिका की जांच

CG Crime News:  कबीरधाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों की भूमिका की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।