Advertisement Carousel

CG Crime News : प्रेमी को बाइक दिलाने के लिए प्रेमिका बनी चोर, अपने ही पड़ोसी के घर में किया हाथ साफ, गिरफ्तार

CG Crime News : कांकेर में बॉयफ्रेंड को बाइक दिलवाने प्रेमिका चोर बन गई  और सुने मकान से 95 हजारी नगदी समेत 2 लाख की चोरी को अंजाम दे डाला आज कांकेर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेमी के लिए बाइक खरीदने प्रेमिका ने परिचित के घर चोरी का प्लान बनाया था. और चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. कांकेर पुलिस ने प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला हल्बा चौकी अंतर्गत का है।

रायपुर में कार पार्किंग को लेकर विवाद:रेस्टोरेंट संचालक से भिड़े कांग्रेसी नेता, विवाद में फूटा एक का सिर

CG Crime News :कांकेर पुलिस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकरी दी कि 9 अगस्त को हल्बा चौकी अंतर्गत डूमरपानी गांव के रहने वाले कन्हैया पटेल ने चोरी की शिकायत दर्ज कराया था. अज्ञात चोरी के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। पता तलाश के दौरान सूचना मिला कि करूणा पटेल और ताम्रध्वज विश्वकर्मा  चोरी के दिन संदिग्ध अवस्था में गांव में घुम रहे थे,  सूचना पर  महिला और पुरूष को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर करूणा पटेल ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि अपने प्रेमी ताम्रध्वज विश्वकर्मा को मोटर सायकल खरीदने के लिए पैसे की जरूरत होने पर दोनों मिलकर अपने परिचित के घर पर चोरी करने की योजना बनायी।

बड़ा सड़क हादसा, बच्चों समेत 10 लोगों की दर्दनाक मौत; सालासर बालाजी मंदिर से लौट रहे थे सभी

CG Crime News

CG Crime News :आरोपिया ने प्रार्थी के घर में रखे बसूला से कमरे का ताला तोड़ी और कमरे के अंदर गयी जहॉ पर कमरे में दो पेटियॉ थी जिसे तोड़कर नगद पैसा और जेवर को चोरी करके घर से बाहर निकल गयी और अपने प्रेमी ताम्रध्वज विश्वकर्मा को गाड़ी खरीदने के लिए नगद रकम को दे दी और जेवर को अपने घर में ले गयी थी। पुलिस द्वारा चोरी का रकम 95 हजार नगद ताम्रध्वज विश्वकर्मा के घर से और 2 लाख के जेवर  करूणा पटेल के घर से बरामद किया है. दोनों आरोपी को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार के न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।