CG Coal Scam Case : रायपुर : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाले के मामले में काफी वक्त बाद एक और गिरफ्तारी हुई है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने रजनीकांत को गिरफ्तार किया है। रजनीकांत को आज कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां EOW ने आरोपी की रिमांड मांगी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। कोर्ट से EOW को रजनीकांत की 12 सितंबर तक पुलिस रिमांड मिली है।
मामले में तिवारी परिवार के तीन लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
CG Coal Scam Case : रजनीकांत गिरफ्तार हुआ है लेकिन जो आप समझ रहे हैं वो सुपर स्टार रजनीकांत नहीं बल्कि कोयला घोटाले का मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी का भाई है। रजनीकांत तिवारी घोटाले के मास्टरमाइंड और एक वर्ष से जेल में बंद सूर्यकांत तिवारी का बड़ा भाई है। इस मामले में तिवारी परिवार के तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पूर्व में सूर्यकांत के साथ उसके चाचा लक्ष्मी कांत तिवारी भी जेल में हैं।
कल सूर्यकांत तिवारी और समीर विश्नोई की याचिका पर होगी सुनवाई
CG Coal Scam Case : इस बीच कल सूर्यकांत तिवारी और समीर विश्नोई की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई होनी है, जबकि सौम्या चौरसिया की याचिका खारिज हो गई है।