छत्तीसगढ़ में निकली सिविल जज के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

CG Civil Judge 2024 :  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती प्रदेश के योग्य उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर प्रस्तुत करती है. आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और इसके लिए अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस अवधि में अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर किया जा सकता है.

Read More : वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने लगी लड़की, इस पार्टी के जिलाध्यक्ष के साथ अश्लील VIDEO वायरल

ये है रिक्ति विवरण

CG Civil Judge 2024 :  इस भर्ती के तहत कुल 57 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों में से 24 अनारक्षित, 7 अनुसूचित जाति, 18 अनुसूचित जनजाति, 8 अन्य पिछड़ा वर्ग, 5 अजजा और 2 अपिव के लिए आरक्षित हैं. चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभ में 3 वर्ष की नियुक्ति अवधि दी जाएगी.

जरूरी योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएट होना आवश्यक है.

Read More : खत्म नहीं हो रही है ‘पुष्पा’ की मुश्किलें : अब छत्तीसगढ़ में अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत, जानिए क्या है माजरा

आयु सीमा

साथ ही उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

CG Civil Judge 2024 :  छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों के लिए आवेदन नि:शुल्क है, लेकिन उन्हें पोर्टल शुल्क और जीएसटी शुल्क देना होगा. वहीं, छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा.

CG Civil Judge 2024 :  कैसे करें आवेदन?

  • छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर सिविल जज 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आवेदन करें और प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • अब जरूरी जानकारी भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म को सबमिट करें।
  • भविष्य की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर ले लें।

You may have missed