10वीं-12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर! खिलाड़ियों को मिलेंगे बोनस अंक, इस दिन से शुरू होगी आंसर शीट चेकिंग

Chhattisgarh Board Exam 2025

CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. बता दें कि 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की आंसरशीट चेकिंग 26 मार्च से शुरू हो रही है. इस प्रक्रिया के लिए राज्य भर में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. बोर्ड के मुताबिक इस बार 5.71 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. 10वीं की परीक्षा 24 मार्च और 12वीं की परीक्षा 28 मार्च तक चलेगी, हालांकि मुख्य विषयों की परीक्षाएं 24 मार्च तक खत्म हो जाएंगी, इसलिए आंसरशीट की चेकिंग उसी के साथ शुरू होगी. बोर्ड ने आंसरशीट चेकिंग का काम करीब 25 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा है.

CG Board Exam 2025: 

चेकिंग के लिए बनाए गए 36 मूल्यांकन केंद्र

CG Board Exam 2025: बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में शामिल शिक्षकों की लिस्ट तैयार कर ली गई है. मूल्यांकन कार्य करने वाले शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और मूल्यांकन केंद्रों को भेज दी गई है. इसमें लापरवाही बरतने वाले 127 शिक्षकों को आंसरशीट जांच से दूर रखा गया है. चेकिंग के लिए प्रदेशभर में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं.

खिलाड़ियों को मिलेंगे बोनस अंक

CG Board Exam 2025: लोक शिक्षण संचालनालय की सूची के अनुसार खिलाड़ियों को बोनस अंक मिलेंगे. वहीं रिजल्ट की बात करें तो 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे मई के दूसरे सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है.  बता दें कि 10वीं की परीक्षाएं 24 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च तक पूरी हो जाएंगी. इस बीच उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम भी शुरू हो जाएगा.

 

You may have missed