सिक्योरिटी के लिए पिता ने बेटी के सिर पर लगवा दिया CCTV, देखकर लोग रह गए हैरान-Video

CCTV tied on the head of a girl

CCTV tied on the head of a girl लाहौर,पाकिस्तानः- पिता अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं। बेटी की देखभाल और उसकी सुरक्षा के लिए पेरेंट्स अलग-अलग कदम उठाते हैं। लेकिन पाकिस्तान के एक पिता ने अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए ऐसा कदम उठाया, जिसने सभी लोगों को हैरानी में डाल दिया है।

CCTV tied on the head of a girl पाकिस्तान में एक पिता ने अपनी बेटी के सिर पर सीसीटीवी कैमरा ही लगवा दिया है। इस कैमरे की मदद से पिता अपनी बेटी पर नजर रखता है। वीडियो में लड़की ने खुद खुलासा किया कि उसके पिता ने यह कदम उसकी सुरक्षा के लिए उठाया है। वहीं अपने पिता के इस कदम से उसे कोई आपत्ति नहीं है।

CCTV tied on the head of a girl उसने कहा कि वालिद साहब (पापा) सही सोचे हैं. इस बात का खुलासा उस लड़की ने खुद एक वीडियो के जरिए किया है. जब जब उससे पूछा गया कि क्या उसे अपने पिता के इस फैसले पर कोई ऐतराज है? इस पर लड़की का कहना है कि उसे अपने पिता के हर फैसले पर पूरी सहमति है. ऐसा करने के पीछे वो कराची का हिट एंड रन केस का जिक्र करती है.

CCTV tied on the head of a girl

सोशल मीडिया पर लोग इसे पाकिस्तान के हिट एंड रन केस पर अदालती फैसले के विरोध के तौर पर भी देख रहे हैं. इसे एक मजाकिया वीडियो भी बताया जा रहा है.

You may have missed