100 km/h की रफ्तार से दौड़ रही थी कार, ड्राइवर ने गुटखा थूकने के लिए खोला गेटा, फिर जो हुआ..कांप गए देखने वाले

 Car Hit Divider : छत्तीसगढ़ में बिलासपुर-रायपुर हाईवे पर सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक कपड़ा कारोबारी की मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. यह दर्दनाक हादसा तब हुआ, जब 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से दौड़ रही इनोवा कार का ड्राइवर ने गेट खोल दिया था, क्योंकि उसे गुटखा थूकना था.

 Car Hit Divider :

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के बाहरी इलाके में कपड़े का कारोबार करने वाले जैकी गेही (31) अपने दोस्त आकाश चांदनी और पंकज छाबड़ा के साथ देर रात पार्टी से लौट रहा था. दरअसल, जैकी ने रविवार देर रात एक पार्टी अटेंड की थी. रात करीब 1:30 बजे आकाश को उसे पिक करने के लिए बुलाया था. आकाश, पंकज को साथ लेकर इनोवा से पहुंचा.

गेट खोलते ही कार..

 Car Hit Divider :  लौटते वक्त कार आकाश चला रहा था. पंकज आगे की सीट पर बैठा था, जबकि जैकी पीछे बैठा था. बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इनोवा करीब 100 से भी ज्यादा स्पीड से दौड़ रही थी. जानकारी के अनुसार, आकाश गुटखा खाकर कार चला रहा था. तभी अचानक उसने गुटखा थूकने के लिए ड्राइवर साइड का गेट खोल दिया. तेज रफ्तार कार में यह हरकत बेहद खतरनाक साबित हुई और इनोवा अनियंत्रित हो गई. आकाश ने कार पर से कंट्रोल खो दिया.

जैकी किसी लोहे जैसी चीज से टकराया

कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और चार से पांच बार पलट गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों लोग कार से बाहर गिर पड़े. जैकी हवा में उछलकर डिवाइडर के पास एक लोहे की संरचना से टकराया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आकाश और पंकज को गंभीर चोटें आईं. आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

एक और शख्स जख्मी

 Car Hit Divider :  दरअसल, इनोका कार इतनी स्पीड में पलटी कि उसने हाईवे पर खड़े एक मालवाहक वाहन को टक्कर मारी, फिर पास ही खड़ी अर्टिगा कार से टकार गई. अर्टिगा में ड्राइवर बैठा था. वह इस हादसे में घायल हो गया है. बताया गया है कि वह इग्निशन ऑन करने ही वाला था, लेकिन उसे भागने का मौका भी नहीं मिला. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.