Advertisement Carousel

सदर में डकैती – गंगाधर ही शक्तिमान है?

Robbery Latest Update शहर के सराफा कारोबारी से शनिवार सुबह गन पॉइंट की नोक पर साढ़े करोड़ रुपए की चाँदी की ख़बर से हड़कंप मचा हुआ है। कारोबारी ने बताया की कुछ लोग शनिवार सुबह तीन बजे इसके घर घुसे और पिस्टल टीका कर लगभग 90 किलो चाँदी लूट कर ले गए लेकिन कारोबारी जो घटनाक्रम बता रहा है उससे पूरी घटना फर्जी और कहानी मनगढ़ंत लग रही है।

Robbery Latest Update

Robbery Latest Update मौके पर जो चीज़ें दिख रही है उससे तो यही लग रहा है की गंगाधर ही शक्तिमान यानी कारोबारी ने ख़ुद ही चाँदी उड़ा ली है और डकैती का हल्ला मचा दिया है ।

अब आप को बताते हैं ऐसा क्यों लग प्रतीत हो रहा है।

– कथित पीड़ित का कहना है वो पहली मंजिल के फ्लैट में रहता है ।
– ⁠सुबह तीन बजे किसी ने उसका दरवाजा खटखटाया उसने दरवाजा नहीं खोला, इसके बाद उसका नाम पुकारा गया जिस पर उसने दरवाजा खोला, अंदर घुसते ही दो लोगों ने उसपर पिस्टल टीका दी। नाक में क्लोरोफार्म फेंक दिया फिर रूमाल में क्लोरोफॉर्म सूंघा कर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसके हाथ पीछे की ओर रस्सी से बांध दिए । 85 किलो चाँदी लेकर उसी रास्ते से वापस चले गए। लगभग 11 बजे उसे होश आया तो उसने हल्ला मचाया तब लोगों ने उसे खोला।
– अब सवाल ये उठता है की अगर भाई साहब बेहोश थे तो उन्हें ये कहाँ से पता है की चोर कहाँ से निकले ।
– और सुनिए फ्लैट के पिछले हिस्से में एक रस्सी बंधी हुई है जिसमें बाकायदा गांठें बंधी हुई है जो चढ़ने उतरने के काम आ सके । लेकिन वो रस्सी इतनी पतली और सड़ी हुईं है ४० किलो के बच्चे का भी वजन नहीं झेल पायेगी,टूट जाएगी।
– लेकिन भाई साहब पीछे लटक इस रस्सी को लेकर कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं किनरस्सी यहाँ कब से बँधी है और क्यों बांधी गई थी । शायद ये प्लान करके रस्सी बांधी थी कि कहेंगे चोर इसी रस्सी से उतर गए
– ⁠कथित पीड़ित बता रहे हैं लुटेरों ने उनको चाकू से घायल भी किया है लेकिन जब मीडिया कर्मी वहां पहुंचे तो पाया कि चाकू ने टी शर्ट पर सिर्फ खरोंच लगा पाई है बनियान में छेद तक नहीं है । अगर लुटेरे चाकू मारते तो खुजाने के लिए घायल करने के हिसाब से मरते आख़िर साढ़े ४ करोड़ रुपए की चाँदी का सवाल है
– ⁠लगभग 90 किलो चाँदी पहली मंजिल से उतारने गाड़ी में रख कर भागने में कम से कम दो आदमियों की ज़रूरत पड़ेगी जो फुटेज में कहीं नहीं दिख रहे हैं

Robbery in Raipur bullion dealer
– ⁠
– ⁠भाई साहब के हाथ तीन बजे से ११ बजे तक यानी 8-9 घंटे पीछे बाँधे हुए थे लेकिन जब मीडिया और पुलिस पहुँची तो एक निशान तक नहीं है । भाई साहब आराम से घूम रहे थे जबकि 8 घंटे पीछे हाथ बाँधे होते तो अकड़न और दर्द से हिलना मुश्किल होता हाथ उठता तक नहीं
– ⁠सिर्फ़ भाई साहब के घर के बाहर वाले कैमरे का एंगल बदला हुआ जो आने जाने वालों को कवर नहीं कर पाया है
– ⁠लेकिन घर के पीछे लगे कैमरे ने कुछ ऐसा दिखा दिया है जिससे पोल खुल सकती है
– जो तथ्य मिल रहे हैं और बयान आया है उससे यह कहानी फर्जी ही दिख रही है हालाकि पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रही है और तथ्यों की जाँच कर रही है।
– ⁠आसपास के कारोबारी बता रहे है शिकायतकर्ता चाँदी की दलाली करता है कुछ दिनों में चाँदी का भाव तेजी से ऊपर भागा है ऐसे में आशंका है की इसने अपने भाई से बिना बताए ही पहले माल काट दिया होगा बाद में भाव चढ़ने के बाद जब भाई ने माल बेच कर पैसे का हिसाब मांगा होगा तो इनकी हालत ख़राब हो गई होगी
– ⁠जानकार कह रहे हैं की दाँत से बचने नुक़सान छिपाने कारोबारी ने यह कहानी गढ़ी है ,पुलिस और मीडिया को परेशान किया है । ऐसी घटनाओं से राजधानी का नाम भी खराब होता hai
– ⁠इसलिए सब कह रहे हैं अगर गंगाधर हीं शक्तिमान निकला तो उसकी खैर नहीं