ग्रामीणों ने युवक को फांसी पर लटकाया, घर भी जलाया।SP को गांव के बाहर रोका

Big point

  • ग्रामीण की हत्या कर घर जलाने का मामला
  • जमीन को लेकर की हत्या
  • 4 लोगों को बंधक बनाकर घर मे लगाया गया आग
  • आगजनी में 4 घायल
  • एसपी सहित 8 पुलिसकर्मी घायल
  • 50 से ज्यादा ग्रामीण पुलिस  हिरासत में
  • लोहारिडीह गांव पुलिस छावनी में हुआ तब्दील
  • गांव में 450 पुलिस जवानों की तैनाती
  • घर में जलकर हुआ खाक
  • रेंगाखार थाना क्षेत्र का मामला

 

 

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक बार फिर से बड़े बवाल की खबर सामने आई है। यहां पर एक युवक को मारकर फांसी पर लटका दिया गया। साथ ही युवक के घर को भी ग्रामीणों ने जला दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी अभिषेक पल्लव पहुंचे, ग्रामीणों ने उन्हें भी गांव के अंदर घुसने से रोका। साथ ही उनके साथ भी झूमाझटकी की। मौके के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स रवाना किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना कवर्धा के रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव वालों ने हत्या के शक में गांव के ही एक युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को पेड़ पर फंदे से लटगा दिया। साथ ही मृतक के घर को भी आग के हवाले कर दिया।

इस सनसनीखेज वारदात के बाद मौके के लिए एसपी अभिषेक पल्लव रवाना हुये। यहां पर गुस्साएं ग्रामीणों ने एसपी को गांव के अंदर आने से रोका और उनके साथ झूमाझटकी भी की।

मौके के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स रवाना किया गया है। साथ ही मामले को शांत कराने में पुलिस जुटी हुई है। इलाके में तनाव का माहौल है।

You may have missed

Exit mobile version