Udit Narayan Kissing Female Fans: लाइव कॉन्सर्ट में महिला फैंस को किस करते हुए उदित नारायण का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Udit Narayan Kissing Female Fans: मशहूर गायक उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने उनके फैंस और नेटिज़न्स को चौंका दिया है. वीडियो में उदित नारायण एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाना गा रहे हैं, जब वह अचानक महिला फैंस के पास जाकर उन्हें किस करने लगते हैं.
योगेश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
वीडियो में देखा जा सकता है कि उदित मंच पर परफॉर्म करते हुए, सेल्फी लेने के लिए इंतजार कर रहीं महिला फैंस की ओर झुकते हैं और उन्हें किस करते हैं. मामला यहीं नहीं थमता, बल्कि स्थिति तब और बढ़ जाती है जब वे एक बाउंसर से एक और फैन को सेल्फी के लिए अंदर आने देने को कहते हैं और फिर उसे भी जोर से लिप्स पर किस करते हैं.
tip tip barsa paani udit ji ki garmi nahi bujha paa rhi seedhe ladkiyo ke jeebh choos rhe hain. 🤣😭 pic.twitter.com/7SpjKvmWVR
— ex. capt (@thephukdi) January 31, 2025
Udit Narayan Kissing Female Fans: यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोग इस हरकत को अनुचित और अस्वीकार्य बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे सिर्फ एक हल्के-फुल्के मूड में किया गया मजाक कह रहे हैं. हालांकि, अधिकांश लोगों ने उदित नारायण के इस व्यवहार की आलोचना की है और इसे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर एक जिम्मेदार कलाकार के लिए असंगत बताया है.
जगदलपुर- महापौर प्रत्याशी समीर खान पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस
गाना गाते गाते उदित नायारण ने महिला फैंस को किया लिप किस
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “उदित नारायण से ऐसी उम्मीद नहीं थी, यह बहुत ही शर्मनाक है.” वहीं, कुछ फैंस ने उनके लंबे करियर और लोकप्रियता का हवाला देकर घटना को हल्के में लेने की बात कही है.
Udit Narayan Kissing Female Fans:
Udit Narayan Kissing Female Fans: अभी तक उदित नारायण या उनके प्रतिनिधियों की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, यह वीडियो उनके करियर के लिए एक बड़ा विवाद बन सकता है, क्योंकि यह मामला तेजी से सुर्खियों में आ रहा है और सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस घटना ने न केवल उनके फैंस को, बल्कि संगीत प्रेमियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या किसी कलाकार को अपने स्टारडम के प्रभाव में इस तरह की हरकतें करनी चाहिए.