सेना की हथियार फैक्ट्री में धमाका, 5 मौतें: छत ढहने से 12 लोग दबे, 5 KM दूर तक आवाज सुनाई दी
Blast In Bhandara Ordnance Factory : महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के भंडारा जिले में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका हुआ है। इस ब्लास्ट में अब तक पांच लोगों के मारे जाने की खबर आई है। कई लोग अंदर फंसे हैं। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हैं। पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर मौजूद हैं। आसपास इलाके में हड़कंप मच गया है। ब्लास्ट इतना तेज था कि दूर-दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। ब्लास्ट कैसे और क्यों हुआ इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में भंडारा जिला आता है, यहां के जवाहरनगर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री है। शुक्रवार को फैक्ट्री में अचानक तेज विस्फोट हुआ। धमाका इतना तेज था कि दूर-दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। ब्लास्ट के बाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में आग लग गई।
बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा
Blast In Bhandara Ordnance Factory विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और अधिकारी आगे की जांच कर रहे हैं। बचाव और चिकित्सा दलों को विस्फोट स्थल पर तैनात किया गया है और जीवित बचे लोगों की तलाश की जा रही है। विस्फोट के कारण कारखाने में भीषण आग लग गई जिससे लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों को आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, वीडियो हुआ वायरल तो हुई कार्रवाई
पूरी तरह ढही छत
Blast In Bhandara Ordnance Factory बताया जा रहा है कि धमाका फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ है। बताया जा रहा है कि धमाके के बाद छत पूरी तरह से ढह गई और इसमें लगभग 15 लोग दब गए हैं। मौके पर टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। अब तक दो लोगों को निकाला जा चुका है। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Rajnandgaon Road Accident: राजनांदगांव में बड़ा सड़क हादसा, पेड़ से टकराई बस, 15 यात्री घायल
Blast In Bhandara Ordnance Factory पर आया कलेक्टर का बयान
भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री धमाके पर कलेक्टर संजय कोल्टे का बयान आया है। उन्होंने कहा कि ब्लास्ट की वजह से फैक्ट्री की छत बुरी तरह से ढह गई है। जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर लोगों की तलाश की जा रही है। लगभग 12 लोगों के दबे होने की आशंका थी, जिसमें से दो को निकाल लिया गया है।
रविवार को 52 सेकेण्ड के लिए थम जाएगी पूरी राजधानी, जानिए क्या हैं वजह