अब 4 बेगम और 36 बच्चे नहीं चलेंगे… बीजेपी विधायक ने दे दिया बड़ा बयान

BJP MLA Balmukund Acharya जयपुर. राजस्थान में बीजेपी के फायर ब्रांड कहे जाने वाले और हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जयपुर की हवा महल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर समुदाय विशेष पर बड़ा निशान साधा है। बालमुकुंद आचार्य ने बयान देते हुए कहा है देश में चार बेगम और 36 बच्चे गलत है।

विधायकों की तीन पत्नियां

आचार्य ने कहा कि हमारे राजस्थान की विधानसभा में भी कई ऐसे विधायक हैं। जिनकी तीन पत्नी हैं। देश में एक देश एक कानून जल्दी लागू होना चाहिए। इसके साथ ही राजस्थान में भी जनसंख्या नियंत्रण का कानून लागू होना चाहिए।

जनसंख्या वृद्धि को लेकर बोले

BJP MLA Balmukund Acharya बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि जनसंख्या में जो लगातार वृद्धि हो रही है वह एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। ऐसे में यहां अनुपात भी बिगड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां का एक वर्ग इस काम में लगा है 4 बेगम और 36 बच्चे हो जाए। जो सबके लिए गलत है। कानून तो सबके लिए एक जैसा ही होता है।

एक देश एक कानून

BJP MLA Balmukund Acharya  बालमुकुंद आचार्य ने बयान में कहा कि देश की समृद्धि और विकास में सब का अधिकार बराबर है। तो फिर किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। मैं कई सालों से एक देश एक कानून को लेकर निरंतर मांग उठा रहा हूं। कश्मीर को लेकर आचार्य ने कहा कि पहले जब हम वहां जाते थे तो कहते थे कि हम भारत से आए हैं। लेकिन आज धारा 370 भी हट चुकी है।

BJP MLA Balmukund Acharyaसुर्खियों में बालमुकुंदाचार्य

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब बालमुकुंद आचार्य सुर्खियों में आए हो। इससे पहले भी वह अपने विधानसभा क्षेत्र में मीट की दुकानों को बंद करवाने, देर रात थाने में पहुंचकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने जैसे कई काम कर चुके हैं।